नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से मुंबई इंडियंस बदलाव के दौर से गुजर रही है। टीम ने आगामी सीजन से पहले अपने चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया। रोहित की जगह मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी के इस फैसले से फैंस में घोर निराशा है।
इस कारण टीम को बड़े पैमाने पर आलोचना झेलनी पड़ी है। ऐसे में अब टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एक पॉडकास्ट में बताया कि रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान क्यों बनाया गया, लेकिन बाउचर के इस पॉडकास्ट वीडियो पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह का एक ऐसा कमेंट आया, जिससे यह तो साबित हो गया कि कप्तानी में बदलाव सामान्य तरीके से नहीं हुआ था।
बाउचर पॉडकास्ट में यह कह रहे हैं कि हार्दिक को कप्तान बनाना एक ‘क्रिकेट से जुड़ा फैसला’ था और लोगों को इससे ‘भावुक’ नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार्दिक को नया कप्तान बनाना मुंबई इंडियंस के लिए बदलाव का एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेट संबंधी फैसला था। हमने हार्दिक को वापस लाने का मौका देखा। यह हमारे लिए बदलाव का दौर है। बहुत से लोग भारत में भावुक हो जाते हैं, लेकिन आपको खेल और भावनाओं को एक दूसरे से अलग रखना होगा।’उन्होंने कहा, ‘वह एक मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी है। वह दूसरी फ्रेंचाइजी में गया, पहले साल में खिताब जीता, और दूसरे साल में उपविजेता रहा। इसलिए स्पष्ट रूप से उसके नेतृत्व कौशल भी काफी अच्छे हैं।’