Site icon khabriram

प्लांट में तैनात महिला सैनिक के स्कूटी के नीच बैठा था विशाल काय अजगर

ajgar

कोरबा। कोरबा जिला जैव विविधता से भरा हुआ हैं। जिले के छोटे बड़े प्लांटो में भी अक्सर छोटे सांपो से लेकर विशाल काय अजगर आए दिन निकलते रहते हैं। सांपों की मौजूदगी लोगों के लिए डर और परेशानी पैदा कर देते हैं पर अच्छी बात यह हैं की लोग इनको मारने की बजाए बचाने में ज्यादा विश्वास रखते हैं।

ऐसा ही मामला कोरबा जिले के डीएसपीएम कोरबा पूर्व में देखने को मिला तड़के सुबह सुरक्षा में तैनात महिला सैनिक अपना स्कूटी खड़े कर के ड्यूटी कर ही रही थीं आचनक कहीं से एक विशाल काय अजगर को स्कूटी के निचे बैठे देख कर डर गई विशाल काय अजगर को बैठे देखते ही हाथ पैर फूल गए।

जिसके तुरत बाद उसने मेन गेट में जानकारी दिया फौरन बाद प्रमोद यादव सुरक्षा सैनिक ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया जिस पर सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कहीं तब तक साप पर नज़र बनाए रखने की बात कहीं फिर थोड़ी देर बाद डीएसपीएम प्लांट पहुंचे और स्कूटी के निचे बैठे अजगर को बड़ी सावधानी से रेस्क्यू करना प्रारंभ किया पर अजगर को खतरा महसूस होने पर लगातार हमला करने लगा।

आखिरकार विशाल काय नौ फीट के अजगर को काले कलर के बैग में बड़ी सूझ बूझ से डाला और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जिसके बाद सभी ने राहत भरी सास लिया और जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया फिर वन विभाग को जानकारी देने के पश्चात उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

Exit mobile version