मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात रायपुर स्थित मेकाहारा में भीषण आग लग गई। हॉस्पिटल के फर्स्ट फ्लोर कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी में आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। हालांकि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। देर रात अस्पताल अधीक्षक और सीनियर डॉक्टर्स समेत पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
आगजनी को लेकर पहले भी जारी किया गया था अलर्ट
वहीं इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, मेकाहारा में पहले भी आग लगी थी, जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया था। फायर सेफ्टी को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए थे। तब कुछ जगहों पर सेफ्टी के लिए जरुरी इंतजाम किया गया था। हालांकि इस बार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। अच्छी बात यह रही कि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।