Site icon khabriram

पाली में भीषण हादसा: हाईवे पर दौड़ रहे तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, ड्राइवर सहित 3 की मौत

Pali Road Accident: राजस्थान के पाली में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (19 नवंबर) की रात पाली-जोधपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिलाएं उछलकर 8 फीट दूर सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिरीं। एक्सीडेंट में 2 महिलाओं और ड्राइवर की मौत हो गई। दूसरे एंबुलेंस का ड्राइवर घायल है। घायल को जोधपुर रेफर किया है। हादसा रोहट थाना क्षेत्र के गाजनगढ़ टोल नाके के पास हुआ।

जानें कैसे हुआ हादसा
पालनपुर (गुजरात) के निजी अस्पताल में भर्ती अशोक को परिजन एंबुलेंस से जोधपुर हॉस्पिटल ला रहे थे। गाजनगढ़ टोल नाके के पास एंबुलेंस से मवेशी टकरा गया। एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस मंगवाई गई। मरीज को दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय खड़ी एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिलाएं 8 फीट दूर उछलकर गिरीं।

दो महिलाओं और ड्राइवर की मौत 
हादसे में मरीज की रिश्तेदार बाड़मेर निवासी मोहनी देवी (42) पत्नी जगराम विश्नोई, फगली देवी (45) पत्नी उदाराम विश्नोई और एंबुलेंस ड्राइवर सुनील बिश्नोई की मौत हो गई। तीनों के शव मॉर्च्युरी में रखवा दिए गए हैं। दूसरे ड्राइवर का इलाज जोधपुर में चल रहा है। हालत गंभीर बताई जा जा रही है।

Exit mobile version