heml

छत्तीसगढ़ में भी नजर आएगी अयोध्या की झलक.. यहां बनाई जाएगी रामलला की भव्य प्रतिकृति

रायपुर : उत्तर प्रदेश के रामधाम अयोध्या में 6 दिन चले अनुष्ठान के बाद सोमवार 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो गई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री समेत बड़े नेताओं का सम्बोधन हुआ। वही निर्मोही अखाड़ा के स्वामी गोविंदगिरि के हाथ से जल पीकर 11 दिन उपवास खोला। इस तरह कल देशभर में साल की पहली दीवाली मनाई गई। भारत भर में जश्न का माहौल देखा गया। देर रत तक आतिशबाजी होती रही। मंदिरों में भोग भंडारे तो जागरण के कार्यक्रम के साथ देर रात तक रामभक्तो की भीड़ सड़को पर नजर आई।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमकर दीवाली मनाई गई। यहाँ के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में ऐसी भीड़ उमड़ी की पूरी सड़क ही जाम हो गई। तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। खास कार्यक्रम “एक दीया राम के नाम” में हजारों लोग शामिल हुए और दीये जलाएं।

इस तरह अब विष्णुदेव सरकार भी छत्तीसगढ़ के राम भक्तों को नई सौगात देने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक नया रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में रामलला की भव्य प्रतिकृति स्थापित की जाएगी। इसके अलावा माता कौशल्या के धाम चन्दखुरी का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाएगा। चंदखुरी में रमोत्साव का आयोजन भी सरकार की तरफ से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button