Site icon khabriram

बकाएदारों पर सख्ती की तैयारी : बिजली का बिल भुगतान नहीं करने पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी अब बिजली बिल बकायादारों पर सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसके लिए बिजली बिल बकाया वसूलने का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

कंपनी कार्रवाई से पहले उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल नम्बर पर बकाया बिल जमा करने का मैसेज भेज रही है। इसके बाद भी उपभोक्ता बकाया बिल जमा नहीं करने पर ऐसी स्थिति में कड़ी करेंगी। बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

बिजली काटने के निर्देश

वहीं रायपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम. जामुलकर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि, बकाया राशि का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी। बिजली बिल भुगतान नहीं करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बिजली बिल न जमा करने पर उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

Exit mobile version