एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने नाबालिग पर चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ वार, फिर खुद भी पी लिया कीटनाशक

सूरजपुर : जिले में भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बंशीपुर में घटी एक हैरान कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है.एक युवक ने 15 वर्षीय नाबालिक पर सब्जी काटने वाले चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. यह घटना तब हुई जब रामधारी बरगाह 32 वर्ष अपने दो साथियों के साथ खेत में पहुंचा, जहां युवती अकेले बकरियां चराने गई थी.

बताया जा रहा है कि रामधारी जो शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, कथित रूप से किशोरी से छेड़छाड़ कर रहा था. किशोरी द्वारा विरोध करने पर, रामधारी ने अपना चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार करने लगा. इसके बाद युवती गंभीर रूप से घायल होकर खेत में गिर पड़ी. उसने भागने की कोशिश की, लेकिन चाकू के वारों से वह गिर गई. उसके गले और दोनों हथेलियों पर छह से अधिक गहरे वार किए गए, जिससे उसकी हथेली कट गई और गर्दन पर गहरा जख्म हो गया.

घटना के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से भाग गए. लेकिन, युवती की चीखें सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर पहुंचे..जब पुलिस आरोपी की तलाश में कोरंधा पहुंची, तो रामधारी ने संदिग्ध कीटनाशक पी लिया और चाकू और कीटनाशक की बोतल फेंककर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर अस्पताल पहुंचाया.पीड़िता को पहले स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, फिर उसे गंभीर स्थिति में अंबिकापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया..अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल पैदा कर दिया है..यह सरगुजा संभाग में दो महीनों में ऐसी दूसरी घटना है, जहां एकतरफा प्रेम में युवक ने युवती को निशाना बनाया. इससे पहले, दशहरा के दिन भी एक लड़की पर उसके परिचित युवक ने चाकू से हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी..पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर रामधारी बरगाह के खिलाफ धारा 109(1) BNS और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(V) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब इलाके में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. हालांकि यह मामला भी प्राथमिक तौर पर एकतरफा प्यार से जुड़ा दिखाई दे रहा है. लेकिन इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज के लिए चिंता का विषय हैं, बल्कि महिलाओं के सुरक्षा और उनके साथ हो रही हिंसा को रोकने के लिए एक गंभीर चेतावनी भी है ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds