रोमांच, संस्कृति और समुदाय का संगम : प्रतिभागियों के लिए यादगार रहा जशपुर जम्बूरी

रायपुर : जशपुर की शांत वादियों में आयोजित चार दिवसीय जशपुर जम्बूरी 2025 रोमांच, संस्कृति और आत्मीयता का अद्भुत संगम रहा। अंतिम दिन देश देखा के मनमोहक वातावरण में प्रतिभागियों ने सूर्याेदय का आनंद लिया और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा परोसे गए पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखा।

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के सतत प्रयासों का यह आयोजन सफल उदाहरण बन गया। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन और सीईओ श्री अभिषेक कुमार के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हुआ।

प्रतिभागियों ने रॉक क्लाइम्बिंग, ज़िपलाइनिंग, रैपलिंग, पैरामोटरिंग, हॉट एयर बलूनिंग और एटीवी राइड जैसी गतिविधियों में भाग लेकर रोमांच का अनुभव किया। मयाली बाँध और मधेश्वर पहाड़ियों की सुंदरता ने इस अनुभव को और भी खास बना दिया। लगभग 15,000 आगंतुकों और 150 प्रतिभागियों की सहभागिता वाले इस आयोजन ने जशपुर की पहचान को नई ऊँचाई दी। ट्रिप्पी हिल्स और होमस्टेज़ ऑफ इंडिया के सहयोग से जशपुर जम्बुरी ने सतत पर्यटन की दिशा में नई मिसाल कायम की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds