Site icon khabriram

CG : झोले से हसिया निकाल रहे बच्चे को सांप ने काटा, इलाज के दौरान हुई मौत; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

sarpdansh

सक्ती : हसौद गांव में रहने वाला अमन धनवार (13) घर के अंदर रखे एक झोले से हसिया निकाल रहा था। झोले के अंदर बैठे सांप ने उसकी उंगली में काट लिया। अमन ने सांप काटने की जानकारी अपने माता-पिता को दी। परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान किशोर अमन ने दम तोड़ दिया।

सांप का जहर शरीर में फैल चुका था। पुत्र की मौत से माता-पिता और परिजनों में मातम छा गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सांप को पकड़कर बोरी में भरकर रखा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Exit mobile version