Site icon khabriram

लापरवाह कार चालाक ने छात्र को मारी जोरदार टक्कर, छात्र की हुई मौत

tikrapara thana

रायपुर। टिकरापारा थाना क्षेत्र में अखबार बांटने वाले आठवीं में पढ़ने वाले एक छात्र को तड़के एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी। कार की ठोकर लगने से छात्र करीब 5 मीटर दूर उछलकर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। । घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना टिकरापारा थाना के सामने चौक की है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की पतासाजी कर रही है।

पुलिस के मुताबिक सुदामा नगर निवासी 13 वर्षीय प्रियांशु निर्मलकर की कार की ठोकर लगने से मौत हुई है। प्रियांशु अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए अखबार बांटने का काम करता था। बताया जा रहा है, तड़के छह बजे के करीब प्रियांशु बरसते पानी में लोगों के घरों तक अखबार पहुंचाने अखबार का बंडल लेने जा रहा था।

प्रियांशु ने जैसे ही सड़क पार किया, विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार कार आई और उसे ठोकर मार दी। घटना के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। आसपास के रहवासियों ने घटना के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी और प्रियांशु को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रुककर देखने के बाद फरार हुआ कार चालक

रोड एक्सीडेंट का सीसीटीवी फ़ूटेज सामने आया है। फूटेज में साफ दिख रहा है, प्रियांशु को ठोकर मारने के बाद कार चालक ने मौके ‘पर अपनी कार रोकी भी, लेकिन कार चालक ने प्रियांशु को हालत जानने कार से उतरने तक की जहमत नहीं उठाई। इसके विपरीत कार चालक प्रियांशु के बगल से अपनी कार को निकालकर मौके से फरार हो गया।

Exit mobile version