Site icon khabriram

CG नकली नोटों का जखीरा बरामद : तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी रुपये, चार आरोपी गिरफ्तार

nakli note

अंबिकापुर  : तंत्र-मंत्र के नाम पर नशीला पदार्थ खिलाकर 8 लाख 51 हजार रुपये की ठगी करने के मामले मे सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चार शातिर आरोपियों को रायपुर और रायगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लाख 95 हजार 105 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास नकली नोट का बहुत बड़ा जखीरा भी पकड़ा है।

आरोपियों के कब्जे से 500 के दोनों तरफ प्रिंट 2100 नोट। कुल 10 लाख 50 हजार रुपये के जाली नोट, 500 का एक तरफ प्रिंट जाली नोट 2500 नग कुल 12 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का जाली नोट बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी फोन कर तंत्र-मंत्र के जरिए रुपये बढ़ाने की बात बोलकर 8 लाख 51 हजार रुपये को एक करोड़ रुपये बना देने का झांसे देकर घटना कों अंजाम देते थे।

मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल एवं आसपास मुख्य मार्ग के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर घटना मे प्रयुक्त स्विफ्ट कार की पहचान कर मामले का खुलासा किया गया। आरोपियों ने रायपुर से मारुती स्विफ्ट कार से अंबिकापुर आकर घटना कारित की गई थी। घटना के बाद सभी आरोपी वापस रायपुर फरार हो गए थे। आरोपी काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं। मामले मे शिनाख्तगी से बचने हेतु शहर की किसी भी लॉज, ढाबा या धर्मशाला मे नही रुककर सीधे वारदात कों अंजाम देते थे।

चारों आरोपियों की जान-पहचान पूर्व में मजदूरी करने के दौरान हुई थी। घटना का मास्टरमाइंड सुखदेव साहू पहले से तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक के काम में शामिल रहता था। आरोपियों का प्रार्थी से जान-पहचान 4 माह पहले रायपुर इलाज कराने के दौरान होना बताया गया है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 95 हजार 105 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार, 11 मोबाइल, एक नोट गिनने का मशीन, एक कलर प्रिंटर एक, एक स्कैनर, चार कलर प्रिंटर का कलर, सोने का नकली बिस्कुट जैसे 80 टुकड़े, एक पीतल का कलश और ढक्कन, पूजा का सामान पैकेट में, जिसमे लाल-काला कपड़ा, रोली, चावल, एक रुद्राक्ष माला, ए-4 साइज के पेपर में एक साइड प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 655 पन्ना, ए-4 साइज के आधा पन्ना मे 500 का एक साइड प्रिंट किया हुआ 1325 पन्ना, ए-4 साइज के आधे पन्ने मे दोनों साइड मे प्रिंट किया हुआ 500 का नोट 92 पन्ना बरामद किया गया है।

Exit mobile version