शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार करने वाले अफसर की बनेगी बायोपिक

मुंबई : विश्व सिनेमा में भले चर्चित शख्सियतों के जीवन पर बनने वाली कहानियों यानी बायोपिक फिल्मों का कारोबार दिनों दिन नीचे जा रहा हो, हिंदी सिनेमा में सक्रिय निर्माताओं का इस श्रेणी को लेकर मोह अब भी बना हुआ है। खबर है कि अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर सुर्खियों में आए पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बायोपिक बनने जा रही है। फिल्म की शूटिंग साल के आखिर तक शुरू कर देने की तैयारी चल रही है।

जानकारी के मुताबिक मुंबई में एनसीबी अफसर के तौर पर तैनात रहे समीर वानखेड़े की बायोपिक का निर्माण पंकज त्रिपाठी को लेकर बन रही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ के निर्माताओं में से एक जीशान अहमद करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि टीवी जर्नलिस्ट निधि राजदान भी इस फिल्म की राइटिंग टीम में शामिल हैं और इस फिल्म का मुख्य आधार समीर वानखेड़े से हुई उनकी बातचीत को ही बनाया जा रहा है।

फिल्म में दिखाया जाएगा वानखेड़े के जीवन से जुड़े तमाम पहलु

समीर वानखेड़े की बायोपिक लिख रहे प्रीतम झा के मुताबिक इस फिल्म में वानखेड़े के जीवन से जुड़े उन पहलुओं के बारे में बताया जाएगा, जिससे लोग अभी तक अनजान हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद फिल्म के लिए कलाकारों के चयन पर काम शुरू होगा और इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। समीर का किरदार निभाने के लिए हिंदी सिनेमा के कुछ दिग्गज कलाकारों से बातचीत चल रही है, और इसमें से जो भी नाम फाइनल होगा, उसके बारे में फिल्म की पटकथा पूरी होने के बाद खुलासा किया जाएगा।

समीर वानखेडे ने गायक मीका सिंह को हवाई अड्डे पर रोका था

साल 2008 में यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद समीर वानखेड़े को सबसे पहले मुंबई में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी के तौर पर तैनाती मिली और तीन साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को हवाई अड्डे पर जब्त करने के मामले से वह पहली बार सुर्खियों में आए। सीमा शुल्क जमा करने के बाद ही विश्व कप ट्रॉफी को वापस किया गया था। इसके बाद 2013 में समीर वानखेडे ने गायक मीका सिंह को हवाई अड्डे पर रोक लिया था क्योंकि वह तय सीमा से अधिक विदेशी मुद्रा के साथ यात्रा कर रहे थे। मीका सिंह को इस मामले में जमानत लेनी पड़ी थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में रहते 1700 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद

साल 2019 में समीर वानखेडे को मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल निदेशक का प्रभार मिला और रिपोर्ट्स के मुताबिक तब समीर वानखेड़े ने एक साथ कई जगहों पर छापेमारी करके कथित तौर से 1700 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ बरामद किए थे। इस छापेमारी में हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों और फिल्मकारों के नाम सामने आए थे। नवंबर 2020 में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को भांग रखने और खाने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

समीर वानखेड़े अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने 2 अक्टूबर 2021 को हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कथित ड्रग्स सेवन और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। हालांकि, इस मामले को लेकर उनके विभाग की काफी थू थू हुई और बाद में जांच के दौरान आर्यन निर्दोष पाए गए। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में भी समीर वानखेड़े ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को हिरासत लिया था।

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में समीर वानखेड़े चेन्नई में तैनात हैं। मराठी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री क्रांति रेडेकर से दूसरी शादी करने वाले समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र को लेकर भी महाराष्ट्र में काफी विवाद हो चुका है। उन्होंने पहली शादी डॉ. शबीना कुरैशी से की थी जिनसे दोनों के एक बेटा है। दूसरा शादी के बाद वह दो और जुड़वा बेटियों के पिता बन चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button