दीनदयाल पुरम फेस 2 में पीलिया का प्रकोप, नगर निगम के अधिकारी बेखबर
रायगढ़। पानी की खराबी कहे या शहर की सड़कों पर बिकने वाले स्तरहीन खाद्य पदार्थ के सेवन से शहर के कई हिस्सों में छोटे बच्चे में पीलिया का प्रकोप फैल रहा है। यही नही सूत्रों की माने तो नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 पंडित दीनदयालपुरम फेस 2 में एक बच्चे की पीलिया से मौत भी हो चुकी है और तकरीबन 5 से 6 बच्चें पीलिया की बीमारी से ग्रसित है। इससे क्षेत्र में पीलिया को लेकर एक ख़ौफ़ का माहौल निर्मित है। खास बात यह है कि इस मामले को लेकर न तो नगर निगम को इसकी जानकारी है और न ही कोई सुगबुगाहट हो रही है। यू कहे तो अतिशयोक्ति नही होगी कि शहर में बीमारी धीरे-धीरे अपना पांव पसार रही है और जिला मुख्यालय के उच्चधिकारी बे खबर है।
गौरतलब है कि शहर में सफाई व्यवस्था से लेकर पानी की सप्लाई तक क्या स्थिति है। यह किसी से छुपी नहीं है परंतु नगर निगम के अधिकारी अपनी ही राग अलापते नजर आते है। चाहे वह साफ सफाई के अभाव में डेंगू की दस्तक हो या पीलिया का प्रकोप । पिछले कुछ सालों से शहर में कोई ना कोई बीमारी पांव पसार ही रही है। इन बीमारियों के रोक थाम की दिशा में नगर निगम हमेशा की तरह बे खबर ही नजर आते है।
इम्फेक्ट एरिया
पंडित दीनदयाल पुरम फेस 2 में इन दिनों पीलिया का प्रकोप फैला हुआ है । कालोनी के एलआईजी 22 के एक बच्चे देवेश पटेल का पीलिया से निधन हो गया। जबकि 5 से 6 बच्चे पीलिया की बीमारी से ग्रसित हैं ।
यह बच्चे हो चुके इम्फेक्ट
(1) सौम्य कुमार मेहर (2) प्रसिक बागड़े (3) विवेक बागड़े (4) कुमारी कशिश साहू (5) प्रिया उर्फ पीहू थापाडीया
भनक तक नही अधिकारियों को
इस पूरे मामले में खास बताया है इस बीमारी के फैलने की जानकारी नगर निगम के अधिकारी को नहीं है और न, हीं जिला प्रशासन के नुमाइंदो इसकी भनक लग रही है और पीलिया धीरे धीरे पांव फैला रहा है।
क्या कहते है अधिकारी
दो तीन महीने पूर्व वार्ड क्रमांक 38 में पीलिया आया थाऔर वहां चेक कराया गया था । अभी वहां सब ठीक है । रही बात वार्ड क्रमांक 27 के दीनदयाल पुरम फेस 2 की तो वहां से ऐसी कोई जानकारी नही आई है। कम्प्लेंट आती है तो तत्काल इसकी जांच होगी।
सूरज देवांगन
कार्यपालन अभियंता नगर निगम
( प्रभारी जल विभाग)