MP बुधनी विधानसभा उपचुनाव : बुधनी सीट पर दोपहर 1 बजे तक 51.16 प्रतिशत वोटिंग, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने जैत में किया मतदान
सीहोर : सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। सुबह 07 बजे मतदान शुरू हुआ। इससे पहले सभी बूथों पर मॉक पोल हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है।
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक बुधनी सीट पर 51.16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 16.90 और 11 बजे तक 36 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह अपने गृहग्राम जैत में पहुंचकर मतदान किया। बुधनी भाजपा की परंपरागत सीट है। इससे पहले शिवराज सिंह चौहान इसी सीट से विधायक थे। सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे यहां उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
कलेक्टर, एसपी ने लिया जायजा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रहे मतदान की कार्रवाई का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान सम्पन्न कराने वाले अधिकारी कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्रवाई संपादित करने के निर्देश दिए।
महिला मतदाता भी उत्साहित
मतदाताओं में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार नजर आ रही है। सुबह से बड़ी संख्या में महिलाएं भी वोट डालने पहुंच रही हैं। इसी बीच सुबह कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया।वहीं भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने मतदान केंद्र क्रमांक 54 पर पहुंचकर वोट डाला।
भेरूंदा में मतदाताओं ने की शिकायत
उधर, भेरूंदां के बूथ क्रमांक 260 जनपद पंचायत में मतदान की गोपनीयता भंग होने की शिकायत कुछ मतदाताओं द्वारा की गई। मतदाताओं ने कहा कि ईवीएम मशीन के पीछे कांच लगा है। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हो रही है।
बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर-कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा पांच फ्लाइंग स्क्वाड दल बनाए गए हैं।