MP News : विजयपुर में वोटिंग के बीच पथराव, बूथ कैप्चरिंग का आरोप, नजरबंद हुए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी

श्योपुर : जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.  वोटिंग के दौरान सीखेरा गांव के एक पोलिंथ बूथ पर पथराव हो गया है. साथ ही लोगों ने एक-दूसरे को लाठी-डंडे भी मारे हैं.  यह पथराव बूथ कैप्चरिंग के आरोप और विरोध को लेकर हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा है. इसके अलावा अतिसंवेदनशील घोषित इस सीट से दोनों प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है.

विजयपुर में पथराव 

घटना वीरपुर थाना इलाके के सीखेरा गांव की है. यहां दो समुदायों के लोगों के बीच पथराव हुआ है. साथ ही लाठी-डंडे भी चले हैं. रावत समाज के लोगों ने जाटव समाज के लोगों पर बूथ कैप्चिंग का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया. विरोध के दौरान रावत समाज के लोगों ने जाटव समाज के लोगों पर पथराव कर दिया. साथ ही मारपीट भी की. इस हमले में 4 लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला.

नजरबंद हुए भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी

विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में दो दिन पहले भी फायरिंग मारपीट की घटना सामने आई थी.  इस क्षेत्र को संवेदनशील घोषित किया गया है, जिस कारण पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.  पुलिस ने BJP और कांग्रेस दोनों प्रत्याशियों को नजरबंद कर लिया है. पहले पुलिस कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को अपने साथ ले गई. इसके बाद तीन घंटे बाद भाजपा प्रत्याशी और मंत्री रामनिवास रावत को भी पुलिस ने कस्टडी में ले लिया.

आदिवासियों ने किया चक्काजाम

उपचुनाव की वोटिंग के बीच जाखेर गांव में आदिवासियों ने प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि आदिवासियों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.  ऐसे में आदिवासी समाज के महिला और पुरुष सड़कों पर उतरे और चक्का जाम कर दिया. विजयपुर में बूथ कैप्चरिंग के आरोप और हिंसक घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है.  उपचुनाव की वोटिंग के बीच कई पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने का आरोप भी लगा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button