नक्सल बेल्ट में बही उल्टी गंगा : कैंप बंद करने के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, बोले- वे हमें फिर तंग करेंगे

कांकेर। बस्तर संभाग में जब भी नए सुरक्षा कैंप खोले जाने की बात आती है, ग्रामीण सड़कों पर उतर आते हैं और कैंप का विरोध करते हैं। कई दफा ग्रामीणों पर गंभीर आरोप भी लगाए जाते हैं, लेकिन कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल ब्लॉक के जाड़ेकुर्से गांव से इसके विपरीत मामला निकल कर आया है। यहां गांव में स्थापित सीएएफ कैंप को हटाने जब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की तो ग्रामीण विरोध में उतर आए। कैंप यथावत रखने को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि, कैंप हटाया जाएगा तो फिर नक्सली गांव में आयेंगे और हमें परेशान करेंगे। इसलिए कैंप को नहीं हटाने को लेकर ग्रामीण लामबद्ध हो गए है। जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर लोहत्तर थाना क्षेत्र के जाड़ेकुर्सी में नक्सल दहशत की वजह से सीएएफ (ब्।थ्) का कैम्प स्थापित किया गया था। लंबे समय तक इलाके में जवानों की मौजूदगी और लगातार सर्च ऑपरेशन से नक्सली बैकफुट पर चले गए और इलाके से उनकी मौजूदगी खत्म हो गई है।