बाघ ने किया गाय का शिकार, टाइगर की दहाड़ से दहशत में ग्रामीण
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना अंतर्गत भटेरा गांव के किसान के खेत में चरने गई गाय पर टाइगर ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया।
Narsinghpur : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के पलोहा थाना अंतर्गत भटेरा गांव के किसान के खेत में चरने गई गाय पर टाइगर ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वन विभाग सहित पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है, वहीं आदमखोर बाघ की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कारजू नगर गांव में भी लोगों ने बाघ के दहाड़ने की आवाज सुनी है। इधर सूचना के बाद रात में भी वन विभाग की टीम गांव में मौजूद है। टाइगर के मूवमेंट से इलाके में दहशत बनी हुई है। फिलहाल वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुट गई है।