रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ की कौन थामेगा बागडोर ?..आज लगेगी मुहर, फ़ैसला भी ऑन द स्पॉट…मतदान हुआ शुरू

रायगढ़ : जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव आज शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायालय रायगढ़ स्थित लाइब्रेरी कक्ष में होने जा रहा है. इस चुनाव में अध्यक्ष, सचिव एवं सह सचिव हेतु मतदान होना है. जबकि शेष अन्य पदों के लिए निर्विरोध चयन हो चुका है. खास बात यह है कि दोपहर 11:00 से लेकर सायं 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी जिसके बाद मतगणना की प्रक्रिया वहीं शुरू की जाएगी और रात लगभग 8 बजे तक यह स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़ की कमान किसके हाथ में होगी.

अध्यक्ष एवं सचिव पद के चुनाव काफी दिलचस्प

आज होने वाले मतदान मैं अध्यक्ष एवं सचिव पद को लेकर अधिवक्ताओं के मध्य काफी दिलचस्पी देखी जा रही है. अध्यक्ष पद के लिए जहां केवल दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में है तो वही सचिव पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला है. अध्यक्ष पद की बात करें तो वरिष्ठ अधिवक्ता व नोटरी मातादीन यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता लालमणि त्रिपाठी चुनावी मैदान में आमने-सामने है. इसी प्रकार सचिव पद के लिए आशीष कुमार मिश्रा, लोकनाथ केशरवानी एवं मेदनी प्रसाद मिश्रा चुनावी मैदान में हैं और उनके बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. इसी प्रकार से सह- सचिव पद हेतु गोपी राम यादव एवं निशांत चौबे के मध्य रोचक मुकाबला देखा जा रहा है.

इन पदों के लिए निर्विरोध चयन

अध्यक्ष सचिव एवं सहसचिव के अतिरिक्त उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, महिला उपाध्यक्ष शकुंतला चौहान, ग्रंथपाल सचिव हेतु रितेश सिंह, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर बंद गोस्वामी, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव संजय कोका निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी काफी सशक्त

कहा जाता है कि किसी भी इमारत की नींव मजबूत होनी चाहिए अथवा जिस इमारत की न्यू जितनी मजबूत होती है इमारत भी उतनी मजबूत बनती है. कुछ इसी तर्ज पर इस बार मतदान के पूर्व ही जिला अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव निर्विरोध रूप से कर लिया गया है. खास बात यह है कि कार्यकारिणी के सभी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ एवं काफी अनुभवी 5 अधिवक्ता हैं. जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता शतेंद्र सिंह, गोविंद दुबे, देवेंद्र पाण्डेय, जय मालाकार एवं जानकी पटेल हैं.

सभी अधिवक्ता अपने मताधिकार का करें प्रयोग

निर्वाचन अधिकारी मनोज तिवारी ने उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ में वोटरों की कुल संख्या 527 है. अर्थात जिला अधिवक्ता संघ के इस चुनाव में 527 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने स्वस्थ चुनाव एवं बेहतर अधिवक्ता संघ चुनाव हेतु सभी मतदाता अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. साथ ही यह निर्देश जारी किया है कि अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रॉपर यूनिफॉर्म में बैंड लगाकर उपस्थित होवें एवं अपने साथ अधिवक्ता संघ रायगढ़ अथवा राज्य अधिवक्ता संघ का परिचय पत्र लेकर अवश्य आवे. जिन मतदाताओं को निर्वाचन में लगे हुए पदाधिकारी नहीं पहचानते हैं उपरोक्त परिचय पत्र के आधार पर पहचान करते हुए वोटिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. किसी भी प्रकार के लेट लतीफे से बचने हेतु मतदाता अपने परिचय पत्र अवश्य लेकर आवें.

उन्होंने बताया कि यह चुनाव काफी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा रहा है. दोपहर 11:00 से 5:00 बजे तक चलती रहेगी और मतदान के 1 घंटे पश्चात अर्थात शाम 6:00 बजे से उसी स्थल पर मतगणना की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, सायं 7:00 बजे तक रुझान प्राप्त होना शुरू हो जाएंगे और रात 9:00 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. निर्वाचन अधिकारी मनोज तिवारी ने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया कुल 5 राउंड में संपन्न की जाएगी, प्रत्येक राउंड में 100-100 मतों की गणना की जाएगी.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा एवं भ्रामक स्थिति से बचने के लिए अनरजिस्टर्ड अर्थात जिनका रजिस्ट्रेशन अधिवक्ता संघ में नहीं हुआ है उन्हें इस प्रक्रिया से दूर रखा जाएगा. इसीलिए रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं को प्रॉपर यूनिफॉर्म में बैंड के साथ मतदान स्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button