CG खाखी हुई दागदार : पुलिस के 2 जवानों पर वसूली का आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

जांजगीर चांपा : जिले के चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक शंकर राजपूत और माखन साहू के ऊपर अवैध शराब बिक्री कराने व इसके एवज में कमीशन लेने का गंभीर आरोप लगा है, पीड़ित के अनुसार दोनों आरक्षको ने पहले अवैध शराब बेचने के लिए मजबूर किया फिर कमीशन के रूप में मोटी रकम की वसूली की वही जब शराब बेचने से मना किया तो परिवार सहित झूठे आरोप में जेल भेजने की धमकी दी गई|

बताया जा रह है दोनों  आरक्षक पर अवैध शराब बेचने और कमीशन की  मांग का आरोप लगा है शिकायर्ता अनिल खूंटे ने बताया कि “मैं ड्राइवरी का काम करता हूं। आरक्षक शंकर सिंह साहू ने मुझे अवैध शराब बेचने की सलाह दी थी। इसकी एवज में उसने मुझसे कमीशन मांगा था। शंकर का कहना था कि उसकी थानेदार से अच्छी बनती है, कोई दिक्कत नहीं आएगी।जिसके बाद मैंने उसे पहली दफा 27 फरवरी को कमीशन के तौर 3 हजार रुपए फोन पे पर भेजे।

इस तरह अगस्त माह तक कुल 70 हजार रुपए नगद दिए। इसके अलावा अंग्रेजी शराब दुकान में 2 हजार रुपए प्रति माह अलग से देता था। बावजूद इसके वो और माखन लगातार मुझ पर कमीशन देने का दबाव बनाते रहे। तंग आकर मैंने शराब बेचने से मना दिया। जिस पर उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button