VIDEO : अस्थाई फटाका बाजार का कचरा व पालीथिन हटाने नगर पालिका नहीं ले रहा सुध, चारो ओर पसरी है गंदगी
बेमेतरा : जिला मुख्यालय के मंडी मैदान में दीपावली के दौरान अस्थाई फटाका बाजार का संचालन किया जा रहा था 2 नवंबर तक संचालित स्थाई पटाखा दुकानों का कचरा हुआ पॉलिथीन हटाने की अभी तक सुध नहीं ली गई है मैदान में 57 दुकान लगाए गए थे ….
जानकारी हो कि जिला कार्यालय में नगर पालिका के अंदर अस्थाई फटाका विक्रय करने के लिए 57 आवेदन को लाइसेंस जारी किया गया था नगर पालिका द्वारा सभी 57 दुकान संचालक के लिए मंडी मैदान में लॉटरी से स्थल वितरण किया गया जिसके बाद करीब एक सप्ताह तक फटाका दुकान चलाने के बाद दुकान का कचरा फटाखों का अवशेष छोड़कर चले गए पूर्व दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित मेला का कचरा भी लंबे समय तक मैदान में फैला हुआ है आज भी पुतले का अर्थ जल अवशेष मौके पर ही पड़ा हुआ है मंडी मैदान में मावेशियो का डेरा लगा रहता है|
पॉलिथीन के साथ कागज व अन्य चीज होने की वजह से मावेशिया रहते हैं जिसे बीमार होने का खतरा बना रहता है शहर के मध्य होने की वजह मंडी मैदान में सुबह से योग व्यायाम करने के लिए आने वाले को कचरा व पॉलीथिन की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.. वहीं बेमेतरा के शिवसेना जिला प्रमुख दाउराम चौहान ने कहा कि कृषि उपज मंडी प्रांगण में पटाखे की दुकान अस्थाई रूप से लगाई गई थी जहां प्रति दुकानदारों से 1000 भी लिया गया था परंतु अब तक के सफाई के प्रति जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे नगरवासियों को मॉर्निंग वॉक में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है और गंदगी पसरी हुई है..