हरियाणा की बेटियों ने किया कमाल: मुक्केबाजी टीम ने विश्व चैंपियनशिप में जीते 17 पदक, कोच अमनप्रीत कौर ने बढ़ाई हिम्मत
भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम की कोच अमनप्रीत कौर ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय अंडर-19 महिला टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं सबसे पहले आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुक्केबाजी को महत्व दिया और हमारे बच्चों का हौसला बढ़ाया। यह एक बहुत बड़ा कदम है, क्योंकि इससे हमारी आवाज और हमारे मुक्कों की गूंज हर घर तक पहुंचती है।”
उन्होंने बताया कि कोलोराडो, अमेरिका में आयोजित अंडर-19 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। कुल 19 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया और भारत ने 17 पदक जीतते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर मानी जा रही है।
मुक्केबाज वंशिका गोस्वामी का कैसा रहा अनुभव
वंशिका गोस्वामी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “हमारे कोच हमें यहां बेहतरीन प्रशिक्षण देते हैं। रोहतक में हमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, और पूरा स्टाफ हमें खूब सहयोग करता है। मुझे पूरी उम्मीद थी, क्योंकि हमारे कोच हमें यहां बहुत अच्छे से तैयार करते हैं।”