एक्शन में ईडी : लक्ष्मी कॉटसिन की 31 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन की कुर्क
रायपुर। बहुचर्चित बैंक धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) लखनऊ क्षेत्रीय कार्यालय ने लक्ष्मी कॉटसिन कंपनी की छत्तीसगढ़ के भाटापारा- बलौदाबाजार जिले में करोड़ों की अचल संपत्ति का पता लगाया है। कंपनी ने यहां अपने कर्मचारियों सहित अन्य भोले-भाले लोगों के नाम पर 73.34 हेक्टेयर कृषि भूमि ले रखी थी, जिसकी बाजार कीमत करीब 31 करोड़ 94 लाख रुपए आंकी गई है। ईडी ने इस जमीन को कुर्क कर लिया है।
207.29 करोड़ की छूट प्रदान की
जांच में यह भी पाया गया था कि औपचारिक छूट नीति का अभाव होने के बावजूद कंपनी के संबंधित पक्षों को कुल 207.29 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण छूट प्रदान की गई थी। संभावित रूप से अज्ञात पक्षों और विभिन्न उद्योगों के ग्राहकों के साथ-साथ गैर-मौजूद ग्राहकों के लिए भी बिक्री चालान पर सूचीबद्ध पतों पर आपूर्तिकर्ताओं को दिए गए अग्रिमों को बिना किसी समर्थन के बट्टे खाते में डाल दिया गया है। इस तरह लेनदेन में धन के विचलन व गबन को दर्शाने वाले दस्तावेज हैं। लक्ष्मी कॉटसिन को एनसीएलटी और परिसंपत्तियों के निर्देशों के तहत परिसमाप्त किया गया था।