फ्लाइट में Wi-Fi सर्विस के नए नियम जारी, 3000 मीटर से ऊपर यात्रियों को ऐसे मिलेगा इंटरनेट
अब आप हवाई यात्रा के दौरान भी हजारों फीट की ऊंचाई पर मोबाइल और इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने सोमवार को इसके लिए जरूरी नियमों में बदलाव किया। सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारतीय उड़ानों में यात्री सिर्फ तभी Wi-Fi इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे, जब फ्लाइट में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यूज करने की परमिशन मिलेगी और फ्लाइट 3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाए। यह जानकारी नए अधिसूचित फ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (संशोधन) नियम, 2024 में दी गई है।
फ्लाइट में WiFi सर्विस यूज करने की ये शर्त
पिछले फ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी नियम, 2018 में प्रावधान था कि किसी फ्लाइट में मोबाइल कम्युनिकेशन सर्विस केवल तब इस्तेमाल की जा सकती हैं, जब विमान कम से कम 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच जाए, ताकि जमीनी मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप न हो। नए नियम के मुताबिक, जब तक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यूज करने की अनुमति मिलती है, तब तक Wi-Fi इंटरनेट सेवाएं दी जा सकती हैं।