हाथियों के उत्पात से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, 50 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी फसलें चैपट
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए
Raigarh। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़कों पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि रायगढ़ वनमंडल के घरघोड़ा रेंज में पिछले कुछ दिनों के दौरान 70 से अधिक हाथियों की मौजूदगी है जो लगातार उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
जानकारी अनुसार रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले अमलीडीह सुमड़ा, पंडरीपानी छर्राटांगर 4 से 5 गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने आज सुबह 11 बजे से भारी संख्या में एकजुट होकर अमलीडीह गांव के पास मुख्य मार्ग में चक्का जाम शुरू कर दिया और फिर सड़क के दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई. गांव के ग्रामीणों ने बताया कि घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में 70 से 80 हाथियों का दल पिछले कुछ समय से लगातार विचरण कर रहे है. हाथियों का दल अमलीडीह, भालूमार, सुमड़ा, पंडरीपानी, बैहमुडा सहित लगे गाँव में लगभग 50 एकड़ से अधिक जमीन में लगी धान कि फसल को चैपट कर दिए है.
ग्रामीणों का कहना था कि फसल चैपट होने के कारण किसानों को भारी आर्थिक हानि उठाना पढ़ा है आर्थिक हानि के कारण आक्रोषित किसानों ने मुआवजा कि मांग को लेकर आज सुबह से अमलीडीह में चक्का जाम कर दिया है चक्का जाम में पुरुषों के साथ महिला भी शामिल रही. गांव के ग्रामीणों ने यह भी कहा कि पिछले दिनों तीन हाथियों की मौत हो जाने के बाद से रात होते ही लगातार क्षेत्र में लाईट बंद कर दी जा रही है, जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.