November Bank Holiday List: साल का दूसरा आखिरी महीना शुरू हो गया है. जी हां, आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने भी साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा देश के कई शहरों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
November Bank Holiday List: साल का दूसरा आखिरी महीना शुरू हो गया है. जी हां, आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है. इस महीने भी साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा देश के कई शहरों में कई दिन बैंक बंद रहेंगे.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. अगर आप भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने या किसी अन्य काम से बैंक जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए.
नवंबर में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा कई त्योहार भी हैं. वहीं, विधानसभा चुनावों के चलते बैंकों की छुट्टियां बढ़ गई हैं. आरबीआई की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक-
सभी बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इस हिसाब से नवंबर में 3,10,17, 24 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 9 (दूसरा शनिवार) और 23 को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
इस महीने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होने वाले हैं. इन दोनों राज्यों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव होंगे. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन बैंक बंद रहेंगे.