CG : विवाद के बाद युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ :  रायगढ़ में बीते 28 अक्टूबर की रात ग्राम पतरापाली में धारदार कुल्हाड़ी से शख्स की हत्या करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने महज कुछ घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में आरोपी युवक के साथ उसके साले को भी साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक ने बताया कि पुलिस को हत्या की सूचना मिलने के बाद जब पूछताछ प्रारंभ की गई तब मृतक के साथ रहने वाले राजू शर्मा ने बताया था कि बीते 28 अक्टूबर को करीब 11 बजे वह परमेश्वर सतनामी तथा दिलेश्वर उर्फ बोलो उरांव तीनों एक साथ पतरापाली तालाब के पास दारू पिए उसके बाद तीनों उठकर भोलू मुर्गा दुकान तिराहा के पास बैठे थे।

इस बीच राम उरांव अपनी सायकल से आया तब बोलो उरांव उसकी सायकल को रोका और राम उरांव से वाद विवाद करने लगा। इस कारण दोनों के बीच बहसा बहसी शुरू हो गई। उसी दौरान बोलो ने राम उरांव को 3-4 थप्पड़ मार दिया। तब राम उरांव गुस्से में आकर गाली गलौज करते हुए अपने घर चला गया और घर से वापस आया और अपने हाथ में रखे गैंती से हत्या करने की नियत से सिर के बीचों बीच मारा जिससे बोलो उर्फ दिलेश्वर उरांव मौके पर ही दम तोड दिया।

घटना को अंजाम देकर आरोपी घटना में प्रयुक्त गैंती को लेकर रातों रात खैरपुर पहुंचकर अपने बड़े साले लक्ष्मी प्रसाद उरांव को सारी घटना बताकर उसे घटना में प्रयुक्त हथियार को छिपाने के लिये दे दिया और दोनो शराब पीकर दोनो अपने मूल निवास जशपुर भागने के फिराक में थे कि तभी कड़ी मशक्कत से तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी कर दोनो आरोपियों को कोतरा रोड पुलिस ने पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button