पिथौरागढ़. तेंदुए ने घर में घुसकर तीन महिलाओं पर हमला किया है. हमले में महिलाएं घायल हुई हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
पिथौरागढ़. तेंदुए ने घर में घुसकर तीन महिलाओं पर हमला किया है. हमले में महिलाएं घायल हुई हैं. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना के बाद तीनों को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि पूरा मामला ग्राम सभा सलकोट का है. जहां बुधवार तड़के 5 बजे एक तेंदुआ घर में घुस गया औऱ तीन महिलाओं पर हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. महिलाओं की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और शोर मचाया तो तेंदुआ भाग गया.
घटना में पदमा देवी (50) पत्नी कृष्णा राम, कस्तूरा देवी (40) पत्नी जीवन लाल और मीना देवी (30) पत्नी फकीर राम घायल हुईं है. तेंदुए के हमले की सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है. लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. वहीं ग्रामीणों में खौफ देखने को मिल रहा है.