Dhirendra Krishna Shastri : देश के कई राज्यों में दिवाली पर पटाखा फोड़ने पर बैन लगा दिया गया है. इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तीखी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था कि हिंदुओं के ही सभी त्योहारों में ही लोगों को तकलीफ क्यों होती है. वहीं अब उनके बयान पर मौलाना तौकीर राजा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि दीपावली रोशनी का त्योहार है न कि धमाकों और पटाखों का.
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हम दोपक्षीय बात करने वालों पर ही सुतली बम रख देंगे. बागेश्वर बाबा ने कहा है कि लोग जमकर दिवाली पर पटाखे फोड़ें. हमने भी सुतली बम खरीद लिया है. शास्त्री ने कहा कि सनातन धर्म के विरोध में कोई पटाखा से प्रदूषण की बात करता है, कोई दीयों का तेल गरीबों को देने कहता है, कोई होली पर पानी बर्बादी की बात करता है. बकरीद के खूनखराबा पर भी तो टिप्पणी करो, ये दो पक्षीय कानून नहीं चलेंगे.
हिंदू धर्म के त्यौहार पर ही सवाल क्यों ?
बाबा बागेश्वर ने पहले तो लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. इसके बाद पटाखों को लेकर उठ रहे सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है. उन्होंने कहा कि जब भी हिंदू धर्म की बात आती है तो उनके त्यौहार पर लोग सवाल उठाने लगते हैं. कभी कानून की बात होने लगती है तो कभी रोक लगाने की बात.
बकरीद को भी बंद करवा दो
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमने कल ही एक खबर देखी कि दिवाली पर दीए में इतने तेल और घी जलाए जाते हैं. इसे अगर गरीबों में बांट दें तो भला हो जाएगा. हम महा मूर्खानंद को कहना चाहते हैं कि इस देश में बकरीद भी तो होती है. बकरीद को भी बंद करवा दो. लाखों रुपए के जो बकरे काटे जाते हैं उन रुपए को गरीबों में बांट दो. इससे जीव हिंसा पर भी रोक लगेगी, और गरीबों का भी भला हो जाएगा. शास्त्री ने कहा कि हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे और सुतली बम भी फोड़ेंगे.