नौ किलो गांजा सहित एक युवक गिरफ्तार
गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के घर से पुलिस 9 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है।
Jashpur : गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के घर से पुलिस 9 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। पुलिस का आरोप है कि गिरफ्तार युवक गांजा को बेचने के लिए ओडिशा से लेकर आया था। मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के जोरंडाझरिया का है।
बीते 19 दिन के भीतर गांजा तस्करों के खिलाफ जशपुर पुलिस की तीसरी कार्रवाई है। इन कार्रवाईयों में जशपुर पुलिस ने 52 किलो गांजा जब्त करते हुए 11 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। तुमला थाना प्रभारी कोमल नेताम ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि जोरंडाझरिया निवासी आरोपित नीलम लकड़ा ने बेचने के लिए ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लाकर रखा हुआ है। तुमला पुलिस की टीम ने युवक के घर में छापा मार कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गांजा से भरे हुए प्लास्टिक के 7 पैकेट मिले।
पूछताछ में आरोपित ने गांजा तस्करी का आरोप स्वीकार करते हुए बताया कि वह मूल रूप से तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम मेंडेर का रहने वाला है। काफी दिनों से वह अपने ससुराल जोरंडाझरिया में निवास कर रहा है। इसी दौरान गांजा तस्करों से उसका संपर्क हुआ और वह इससे जुड़ गया। मामले में तुमला पुलिस ने आरोपित नीलम लकड़ा के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।