सूरजपुर : जिले के प्रेम नगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमेश्वरपुर के मनिहारी डांड़ में पंडों जाति के एक 55 वर्षीय युवक ने सुबह लगभग 7:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
बताया यह जा रहा है कि जो युवक ने आत्महत्या की है, उसकी मानसिक स्थिति लगभग 2 वर्षों से खराब चल रहा था, जिस कारण से उसने इस घटना को अंजाम दिया होगा, जिसकी सूचना तत्काल ही उमेश्वरपुर चौकी को दिया गया, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकी उमेश्वरपुर के पुलिस वाले घटना स्थल पर जाकर शव को उतरवाकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए उनके द्वारा भेज दिया गया है, इस घटना से पूरे मनिहारी डांड़ में शोक का माहौल है।