कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड उपचुनाव में नामांकन दाखिल कर दिया है, तो भारतीय जनता पार्टी ने उनकी आय पर सवाल उठाया है. BJP ने पूछा कि वाड्रा ने 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने के लिए उनकी आय का स्रोत क्या था.
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “…सवाल है कि प्रियंका वाड्रा की कमाई का स्त्रोत क्या है? प्रियंका वाड्रा की पार्टी भारतीय शेयर मार्केट का शोषण करती है. यह वही वाड्रा परिवार है, जिसने बड़े कारोबारी घरानों के स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स में निवेश किया था. क्यों वाड्रा और वाड्रा परिवार में यह पाखंड है.’
उन्होंने कहा, ‘भारत की जनता वाड्रा से पूछ रही है कि हलफनामे के अनुसार, 2013 में उन्होंने जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत पांच गुना बढ़ गई है. उस जमीन खरीदने के लिए उनके पास आमदनी का जरिया क्या था? क्या अपने पति की तरह ही वाड्रा जी जमीन के संदिग्ध सौदों में शामिल हैं? जब श्री वाड्राजी एनसीआर के संदिग्ध सौदों में शामिल थे, तो क्या वे अपने पति के साथ काम कर रहे थे?