मंत्री टंकराम ने दिया बड़ा बयान, बोले “विधानसभा चुनाव से ही शक्तिहीन हो चुकी है कांग्रेस, कांग्रेस से उठ गया लोगों का भरोसा”

नारायणपुर। नारायणपुर में नाले में सैकड़ों बोरा तेंदूपत्ता फेंके जाने के मामले में मंत्री टंकराम वर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से चर्चा करेंगे, अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो जांच करवाएंगे.मंत्री टंकराम वर्मा आज नारायणपुर में आयोजित आवास मेला में शामिल होने के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा की. दौरे के संबंध में उन्होंने बताया कि हमने 18 लाख पीएम आवास देने की बात की थी. मुख्यमंत्री ने अपने वादा को पूरा किया है. आज हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी|

कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने और शक्ति प्रदर्शन को लेकर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव से ही शक्तिहीन हो चुकी है. उसमें एनर्जी आने वाला नहीं है, कांग्रेस से लोगों का भरोसा उठ गया है.सरकार द्वारा कर्मचारियों को सौगात देने पर टंकराम वर्मा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास इस अवधारणा पर बीजेपी काम कर रही है. बीजेपी का उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ का समग्र विकास हो, और सुख, शांति और समृद्धि आए. सभी वर्ग के लिए सबके हितों का ध्यान रखा जा|

उन्होंने कहा कि भाजपा किसी वर्ग विशेष के लिए काम नहीं करती. हमेशा प्रदेश प्राथमिकता है, उसको तय करते हैं, उसके हिसाब से काम करते हैं. वहीं दीपक बैज के विजय बघेल को लेकर किए गए वीडियो पोस्ट पर कहा कि सरकार अपनी हर घोषणा को गंभीरता से लेती है. छत्तीसगढ़ विधानसभा में घोषणा की थी. सभी बड़ी घोषणा को 100 दिन के अंदर पूरा कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button