निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं उपचुनाव का समीकरण, अब तक 25 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, 16 निर्दलीय

रायपुर दक्षिण उपचुनाव जीतने कांग्रेस-भाजपा जोर-शोर से जुट गई है. उपचुनाव लड़ने अब तक कुल 25 अभ्यर्थी नामांकन भर चुके हैं. इनमें करीब 16 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

रायपुर. रायपुर दक्षिण उपचुनाव जीतने कांग्रेस-भाजपा जोर-शोर से जुट गई है. उपचुनाव लड़ने अब तक कुल 25 अभ्यर्थी नामांकन भर चुके हैं. इनमें करीब 16 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. इस बार निर्दलीय उपचुनाव का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

आज भारतीय जनता पार्टी से सुनील सोनी, कांग्रेस से आकाश शर्मा, शक्ति सेना (भारत देश) से सविता बंजारे, निर्दलीय प्रत्याशी शेख जैनब बेगम, हैदर भाटी, राधेश्वरी गायकवाड़ अपना नामांकन जमा किए. वहीं 22 अक्टूबर को निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नंदिनी नायक, रवि भोई, सैय्यद मुस्लीम, नासीर मोहम्मद, रिजवाना, जुगराज जगत, राईट टू रिकाल पार्टी से चम्पालाल पटेल ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया था. 21 अक्टूबर को शबिस्ता खान, सुषमा अग्रवाल, महेंद्र कुमार बाघ ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया था.

बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव लड़ने उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2024 तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. नामांकन की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. इस प्रक्रिया के दौरान कार्यालयीन दिनों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं, जबकि शासकीय अवकाश दिनों को छोड़ दिया जाएगा.

Lok Sabha elections 2024: Voting schedule extends six days longer than 2019  | Lok Sabha Elections News - Business Standard

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button