एक माह तक 999 रुपये में रीवा से भोपाल तक हवाई सफर, एयरपोर्ट लोकार्पण पर बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छठवे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को वर्चुअल रूप से किया। एयरपोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि एक माह तक रीवा से भोपाल तक का हवाई सफर 999 रुपये में कराएंगे।

Rewa : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छठवे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण रविवार को वर्चुअल रूप से किया। एयरपोर्ट परिसर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि एक माह तक रीवा से भोपाल तक का हवाई सफर 999 रुपये में कराएंगे। भोपाल-रीवा के बीच नया फोरलेन भी बनेगा। वाराणसी से वर्चुअल जुड़े पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में हमारे देश में सिर्फ 70 एयरपोर्ट थे, अब 150 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। पुराने एयरपोर्ट भी हम समृद्ध कर रहे हैं।

999 रुपये में हवाई सफर

मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट संभाग के विकास की धुरी साबित होगा। आज का दिन रीवा के लिए ऐतिहासिक है। यह न केवल हवाई सेवा उपलब्ध कराएगा, बल्कि यहां रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। हम मात्र 999 रुपये में लोगों को हवाई यात्रा कराएंगे। अब गरीब आदमी भी हवाई सफर करेगा। आने वाले समय में रीवा में माल वाहक वाणिज्यक विमान भी चलेगा।

युवाओं को रोजगार

सीएम ने कहा कि उद्योगपतियों से आज ही संवाद किया है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में इंडस्ट्रियल कान्क्लेव की सौगात मिलेगी। रीवा में राइस मिल कि संख्या काफी ज्यादा है। अगर कोई भी कठिनाई आ रही है तो उसे मैं दूर करूंगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा, जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र मंच पर मौजूद रहे।

सीएम ने रीवा में ससुराल का जिक्र किया

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कार्यक्रम में कहा कि रीवा में मेरी ससुराल है। 1993 में शादी हुई थी, तब यहां आने-जाने में बहुत समस्या होती थी। ढंग की सड़क तक नहीं थी। उसी समय में यहां ट्रेन भी नहीं हुआ करती थी। एयरपोर्ट की बात तो सोचना ही बेईमानी था।

मुख्यमंत्री बोले- उद्योगों के विकास की सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि विंध्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। इन्हें गति देने के लिए 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। उद्योगों के विकास की सभी बाधाएं दूर की जाएंगी। हर जिले में निवेश संवर्धन केंद्र खोल दिए गए हैं। इसके माध्यम से भी सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं। उद्योगपतियों की स्थानीय कठिनाइयों को दूर करने की जिम्मेदारी कमिश्नर और कलेक्टर की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विंध्य के उद्योगपतियों को उत्पादों के निर्यात के लिए कंटेनर की सुविधा मिलेगी। अब रेल के साथ मालवाहक हवाई जहाजों से भी परिवहन होगा। उद्योगपति केवल अपने लिए उद्योग नहीं चलाते हैं। उनके द्वारा संचालित उद्योग से प्रदेश और देश का विकास भी होता है। मुख्यमंत्री रीवा में 23 अक्टूबर को होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव के संदर्भ में स्थानीय उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हर माह संभागीय मुख्यालयों में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित रीवा और मऊगंज के उद्योगपतियों से चर्चा की और सिंगरौली, सीधी, मैहर व सतना के उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों पर दोहरा कराधान नहीं होगा। कान्क्लेव में 50 बड़े उद्योगपतियों के साथ तीन हजार से अधिक उद्योगपतियों ने पंजीयन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds