दंतेवाड़ा : गृह मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के अंतर्गत तृतीय वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) मुंडली, कटक, ओडिशा के द्वारा फैमेक्स एवं समुदाय जागरूकता कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिला स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से गीदम विकासखण्ड के जावंगा एजुकेशन सिटी स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में मंगलवार को आयोजित किया गया। तृतीय वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ मुंडली कटक उड़ीसा के टीम कमांडर एसआई अरुण कुमार लंबा के मार्गदर्शन में आपदा से बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया।
एसआई सुशील कुमार के साथ 5 अन्य सुरक्षाकर्मी सदस्य संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल किया गया। एनडीआरएफ टीम द्वारा प्राकृतिक आपदा भूकंप से कैसे बचाए जाए, बाढ़ के दौरान व्यक्तियो की जान को तत्काल बचाव राहत कैसे जाए यह जानकारी मॉक ड्रिल के माध्यम से दी गई। 6 प्रकार के अग्नि आपदा से बचाव के तरीका साथ ही एनडीआरएफ के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी। पानी में फंसे लोगों को कैसे बचाव किया जासके, पानी में डूबे व्यक्ति को नाव व डीप डायवर की मदद से बचाव का प्रदर्शन किया गया।
तृतीय वाहिनी एनडीआरएफ मुंडली कटक ओडिशा के 7 सदस्यगण की दल प्रशिक्षण दिए
मॉक ड्रिल के दौरान लाईफ जैकिट बम्बू स्टीक, जरकीन, पानी बोटल, सूखा नारियल द्वारा बाढ़ आपदा के दौरान कैसे स्थानीय स्तर पर बचाव कर सकते है, इसका प्रदर्शन किया। साप काटने से कैसे बचाए जाए इसके तरीका के साथ साथ आपदा के दौरान सीपीआर, प्राथमिक चिकित्सा संबंधी जानकारी भी सिखाया गया। इस प्रशिक्षण में बच्चों ने विभिन्न उपकरण का व्यवहार स्वयं प्रैक्टिकल करके सीखा। एनडीआरएफ दल ने विभिन्न प्रश्न पूछे, तब बच्चों के द्वारा दी गई उत्तरों से दल के सदस्य बहुत संतुष्ट रहें।
आपदा जागरूकता कार्यक्रम में आस्था विद्या मंदिर एवं कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के 500 बच्चें हुए शामिल
कार्यक्रम के अंत में आस्था विद्या मंदिर की ओर से एनडीआरएफ दल को मोमेंटो भेंट देकर सम्मानित किया गया। फैम्क्स एवं समुदाय जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे, उपप्रचार्य प्रमोद गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, एकलव्य खेल परिसर अधीक्षक रजनीश ओसवाल, एनडीआरएफ के रक्षककर्मी आशीष कुमार, हृदयनंद तराई, कुपली किशोर, संजय महादेव, अश्विनी कुमार यादव, आस्था विद्या मंदिर के शिक्षक शिक्षिका, कन्या शिक्षा परिसर जावंगा के शिक्षक शिक्षिका तथा 500 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।