Bemetara : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, यहां ग्राम अड़ार के पास यात्रियों से भरी बस गैस सिलेंडर लेकर जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 24 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नांदघाट में चल रहा है। इनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना नांदघाट थाना क्षेत्र की है।