जायसवाल निको ने फिर मांगी तालाब की जमीन: ग्रामसभा आयोजन का ग्रामीणों ने किया विरोध

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगते मांढर में जायसवाल निको फैक्ट्री को तालाब देने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। फैक्ट्री की मांग पर पंचायत ने एक बार फिर से गुपचुप ग्रामसभा का आयोजन किया। हड़बड़ी में ग्राम सभा के आयोजन पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल यह पूरा मामला धरसीवां जनपद अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गिरौद का है। जासयवाल निको सिलतरा ने अपने प्लांट से लगे गिरौद के निस्तारी तालाब सुनहर बंधान तालाब की मांग एक बार फिर से पंचायत से की है। इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी विरोध पहले भी किया था। विवाद बढ़ने के बाद ग्राम सभा ने तालाब को देने से मना कर दिया था। वहीं उसके बाद तीन महीने पहले निको ने पंचायत को पत्र भेजकर 1.951 हेक्टेयर शासकीय भूमि के बदले निजी जमीन देने की मांग की थी। जिसे देने की हड़बड़ी में पंचायत ने ग्रामसभा का आयोजन कर सहमती देने पर विचार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button