बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। गुरुर थाना के एएसआई हुसैन सिंह ठाकुर, आरक्षक रोहित कुर्रे और चंद्रशेष साहू को लाइन अटैच कर दिया हैं। पेट्रोलिंग मे हुई लापरवाही के चलते कार्रवाई की गई है। तीन दिन पहले बस स्टैंड में एक साथ 9 दुकानों में चोरी की घटना हुई थी।
एसपी ने किया लाइन अटैच
वहीं राजनांदगांव जिले से नाबालिग की बर्बरता से पिटाई के मामले में टीआई अवनीश श्रीवास को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी मोहित गर्ग ने मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की है। वहीं उनकी जगह अब संतोष कुमार भुआर्य को नया थाना प्रभारी बनाया गया। थाने में पुलिस वालों ने किशोर को बेरहमी से पीटने और बेहोश होने पर उसे थाने के बाहर फेंक दिया था।