कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है। ‘थूक जिहाद’ जैसे मामलों के बाद अब यहां ‘फूंक जिहाद’ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति पानी की बोतल में फूंक मारता हुआ दिख रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
कहीं जूस में यूरिन, कहीं थूक से फेस मसाज, कहीं पैरों से गूंथा आटा, अब पानी वाले बोतल में फूंक मारना। ये कैसी मानसिकता है? ‘थूक जिहाद’ जिहाद के बाद अब नया ‘फूंक जिहाद’ का वीडियो वायरल है। वीडियो में एक पानी की फैक्ट्री के अंदर एक कर्मचारी पानी की बोतल में फूंक मारकर उसे गंदा करता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैक्ट्री का मालिक शेख अलिम नाम का एक व्यक्ति है। यही बोतल बाजारों तक पहुंचेगी। लोग शुद्ध पानी समझकर इसे पियेंगे। इस घटना के बाद लोगों में रोष है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रहा है।
लगातार सामने आ रहे ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में खाने-पीने की चीजों में मिलावट और जानबूझकर उन्हें दूषित करने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके पहले थाड़े में जूस में यूरिन मिलाकर बेचने का मामला सामने आया था। अली खान नाम का दुकानदार यूरिन रखकर जूस बेचता था। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जूस में पेशाब मिलाकर बेचने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं जबलपुर में मोमोज के आटे को पैरों से गुथने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया था। इसके पहले भी एक युवक थूक लगाकर मसाज करते हुए पकड़ा गया था। इस घटना के बाद लोगों में काफी रोष है। लोग इस तरह के कृत्यों की निंदा कर रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।