CG : छात्र से मोबाइल लुट कर भागे 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर : कमल विहार में मोबाइल बेच रहे 2 लड़के लूटेरे निकले। पुलिस के मुताबिक मनोहर बरेठा पिता सहदेव बरेठ उम्र 17 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ईडब्लुएस 31 बोरियाकला रायपुर द्वारा सिकायत दर्ज कराया कि कोचिंग क्लासेस से छुट्टी होने पर वापस बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड जा रहा था।

शाम करीबन 05.30 बजे जैसे ही शदानी दरबार के पास पहुँचा था उसी समय स्कुटी मे सवार दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आकर प्रार्थी के हाथ मे रखे रियलमी कंपनी का मोबाईल को झपट्टा मारकर छीनकर धमतरी की ओर भाग गया। उनके चेहरे मे गमछा बंधे होने के कारण पहचान नही सका एवं घबराहट मे स्कुटी का नंबर नही देख सका। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

प्रकरण मे विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कमल विहार चौक के पास मोबाईल बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर तस्दीकी हेतु मुखबीर के बताये गये हुलिये के काले रंग के कपड़े पहने 02 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ किया। जिनके द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार किये जिन्हे अभिरक्षा मे लेकर पृथक-पृथक पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया|

जिन्होने अपने अपने मेमोरण्डम मे दिनाँक घटना को प्रार्थी से मोबाईल झपट्टा मारकर अपनी एक्टीवा वाहन सीजी 04 एलएम 4972 से भागना कि आरोपी अमित शर्मा से चोरी मे संयुक्त वाहन एवं चोरी गई पुरानी मोबाईल रियलमी कंपनी का जप्त कर आरोपीगणों के विरुध्द गिर० योग्य साक्ष्य पाये जाने से गिर कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जो वर्तमान मे न्यायालय अभिरक्षा मे निरुध्द है। प्रकरण मे विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds