heml

POLITICS : भीम आर्मी के संस्थापक व सांसद चंद्रशेखर आजाद राजधानी में आज जनसभा को करेंगे सम्बोधित

रायपुर : भीम आर्मी के संस्थापक, आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंद्रशेखर आजाद आज रायपुर आ रहे हैं। वे यहां एक बड़ी रैली करते हुए जनसभा को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम साइंस कॉलेज ग्राउंड में संपन्न होगा।

के सदस्य और सांसद चंद्रशेखर के समर्थक इस पूरे आयोजन को सफल बनाने जोरशोर लगा दिए। संभावना जताई जा रही हैं की न सिर्फ रायपुर बल्कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इस रैली का हिस्सा बनने रायपुर पहुंचेंगे। दूसरी तरह सांसद चंद्रशेखर आजाद के इस रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद हैं।

भाजपा ने भी उनके इस प्रवास पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। रायपुर सांसद और दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्रशेखर आजाद का छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत करते हुए कहा हैं कि अगर वह कानून-व्यवस्था को चैलेंज करेंगे तो कानून अपने मुताबिक़ काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button