सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया पंचमुखी महादेव का वीडियो, एक्स पर लिखा “पंचमुखी महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे”

रायपुर : पंचमुखी महादेव का वीडियो सीएम विष्णुदेव साय ने शेयर किया है।एक्स पोस्ट में सीएम ने लिखा, पवित्र सावन मास के पांचवें सोमवार, अंतिम दिवस पर आइए दर्शन करते हैं रायपुर जिले के सरोना में स्थित पंचमुखी महादेव के…पंचमुखी महादेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे।

यह मंदिर दो तालाबों के बीच में बना हुआ है। दोनों तालाब इस मंदिर की खूबसूरती बढ़ाते हैं। बताया जाता है कि इस मंदिर के नीचे से तालाब का पानी बहता है। लोग इसे कछुआ वाले शिव मंदिर के नाम से भी जानते हैं। दोनों तालाब में 100 साल से अधिक उम्र के दो कछुओं समेत कई कछुए रहते हैं, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु घंटों तालाब के किनारे खड़े रहते हैं।

https://x.com/i/status/1825374631777214874

इस मंदिर गर्भगृह में पंचमुखी शिवलिंग के साथ महादेव, पार्वती और भगवान गणेश की ऐसी प्रतिमा है, जिसमें महादेव ने अपनी गोद में भगवान गणेश को लिए हुए हैं। हंस पर सवार ब्रम्हा की मूर्ति स्थापित है। यहां विष्णु की प्रतिमा गरूढ़ के साथ विद्यमान है। गणेश और पार्वती भी विराजे हैं। द्वार रक्षक कीर्तिमुख है। पांच मुख वाले शिव भी विराजमान हैं। मान्यता है कि शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। हर साल सावन और महाशिवरात्रि पर यहां विशेष पूजा की जाती है। सन 1838 ईसवीं में इस मंदिर का निर्माण हुआ था। मंदिर की देखरेख ठाकुर परिवार करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds