CG : सरपंच पति ने दो सगे भाईयो पर किया जानलेवा हमला, एक की हालत नाजुक, नक्सली पर्चा बना विवाद की वजह

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के जिले दंतेवाड़ा में नक्सलग्रस्त इलाके पोटाली गांव में सरपंच के पति ने गांव के ही दो भाइयों पर गांव के ही कुछ युवकों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना में एक की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है।जिसका इलाज कुआकोंडा अस्पताल में जारी है।घायल युवक का नाम भीमा मंडावी है जो कि पोटाली गांव के चूलापारा का निवासी है.

आरोपी के नाम पोटाली बाज़ार में नक्सली पर्चा लगा था

नक्सलग्रस्त इलाके पोटाली बाज़ार में नक्सलियों की  दरभा डिवीजन की मलंगीर कमेटी के पर्चे, सरपंच के आरोपी पति के ग्राम पंचायत में   2015 से मनरेगा मजदूरों का पैसा खाने का आरोप लगा है। ग्रामीणों के भूमि समतलीकरण का पैसा खाने के भी आरोप लगे हैं।वर्ष 2017 में नक्सलियों ने सरपंच पति पर  1 साल के लिए गांव से निकलने पर भी प्रतिबंध लगाने की बात लिखी थी ।

पर्चा को लेकर उठा था विवाद

इस नक्सली पर्चे के लगने के बाद सरपंच के पति ने इस पर्चे के पीछे गांव की बैठक में  भीमा का हाथ होने आरोप लगा रहा था।ग्रामीणों ने बताया कि जब माड़ेन्दा गांव में भीमा अपनी चक्की पर बैठा तभी सरपंच पति ने कुछ युवकों के साथ जानलेवा हमला बोल दिया । ग्रामीणों ने इस मामले की रिपोर्ट अरनपुर थाने में दर्ज करवाने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button