MP सड़क हादसा : स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रहे स्कूली बच्चे हादसे का शिकार, बस पलटने से 24 घायल

सतना : स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने स्कूल जा रहे बच्चे हादसे का शिकार हो गए। बारिश के बीच सड़क पर दौड़ रही स्कूली बस स्लिप होकर अचानक पलट गई। एक्सीडेंट में 24 बच्चे घायल हुए हैं। दो को ज्यादा चोटें आई हैं। हादसे के बाद बच्चे चीखने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। भीषण हादसा नागौद के परसमनिया पठार क्षेत्र स्थित गुलौहा गांव के पास हुआ।

एक के चेहरे पर चोट, एक का कंधा फ्रैक्चर 
नागौद के रहिकवारा स्थित बाल ज्ञान मंदिर आदर्शी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। गुरुवार 15 अगस्त सुबह बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही गुलौहा गांव के पास बस स्लिप होकर पलट गई। चुनहाई पुलिया पर हुए एक्सीडेंट के बाद अफरा-तफरी मच गई।

हादसे में 24 बच्चे घायल हुए हैं। एक बच्चे के चेहरे पर चोट आई है। जबकि एक के कंधे में फ्रैक्चर की आशंका है। सभी का इलाज नागौद अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर जसो थाना पुलिस पहुंची और बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button