बिलासपुरः छत्तीसगढ़ में एक बार फिर स्वाइन फ्लू स्वाइन फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है। शहर से इसके लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच अब एक बार फिर चार नए मरीजों की पहचान हुई है। सभी मरीज शहरीय इलाके के रहने वाले हैं। स्वाइन फ्लू के लगातार मिलते मरीज से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जिन नए मरीजों की पहचान हुई है, वे सभी शहरीय इलाकों के रहने वाले हैं। इनमें से चार मरीजों का इलाज शहर के ही निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं 5 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन के माध्यम से किया जा रहा है। आज मिले मरीजों को जोड़कर शहर में स्वाइन फ्लू के 9 एक्टिव मरीज है। अब तक इस वायरस से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो गई। चिंता की बात यह कि जिन मरीजों का पता चला है, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यानी वे कहां से संक्रमित हुए हैं, यह स्पष्ट नहीं है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रही है।