CG : त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, तीन महीने पहले ही ट्रेनें पैक, वेटिंग टिकट मिलना भी बंद

रायपुर। इस बार लोगों को दीवाली पर्व पर अपने घर जाना आसान नहीं होगा, क्योंकि झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों की ओर जाने वाली अधिकांश एक्सप्रेस व मेल ट्रेनें अभी से पैक हो चुकी हैं। ऐसे हालात में ट्रेन से आना-जाना बहुत मुश्किल होगा। दीवाली के ढाई महीने पहले ही जब यह स्थिति है, तो समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में क्या हालात होंगे।

दो महीने पहले से पुणे तरफ से आने वाली ट्रेनें नो रूम में पहुंच गई है। आजाद हिंद-पुणे, दुरंतो, पुणे-बिलासपुर जैसी ट्रेनों में अब वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गया है। ऐसे में दिवाली के समय पुणे तरफ से रायपुर, बिलासपुर आने के लिए लोग सीधे राउरकेला तक रिजर्वेशन कराने के लिए यात्री मजबूर हैं, तब जाकर कहीं उन्हें वेटिंग मिल रही है। ऐसा पहली बार है जब त्योहारी सीजन के लिए तेजी से ट्रेनें पैक हो रही हैं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्पेशल और अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दिलाने की कोशिश की जाएगी।

दीवाली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे रायपुर मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग बढ़ रही है। खासतौर पर 24, 25, 26 अक्टूबर के लिए जहां अधिकांश ट्रेनें पूरी तरह से पैक हो चुकी है और वेटिंग सवा सौ से अधिक पहुंच गया है। खासकर उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों के एसी कोच के किसी भी श्रेणी में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है, जबकि दशहरा पर्व के लिए ऐसी स्थिति फिलहाल नहीं है।

राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन पर तेजी से काम

रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 3544 करोड़ की लागत वाली 228 किमी राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन को जोड़ने के लिए मशीनों के साथ रेलवे अमला पटरी पर दिन-रात काम में जुटा हुआ है। बिलासपुर जोन की तीनों प्रमुख लाइनों पर तीसरी और चौथी लाइन तैयार की जा रही है। दो प्रमुख लाइन अनूपपुर-कटनी और राजनांदगांव-कलमना के बीच तीसरी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन बनाने का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button