शेख हसीना के बेटे का बड़ा दावा: बांग्लादेश में तख्तापलट के पीछे पाकिस्तान का हाथ,आईएसआई ने रची साजिश

ढांका : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजेब वाजेद ने पाकिस्तान पर बड़ा आरोप लगाया है। वाजेद ने कहा है कि बांग्लादेश में जारी हिंसा और तनाव के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हाथ है। वाजेद ने कहा कि हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं। वाजेद के मुताबिक, बांग्लादेश में तख्तापलट करने की योजना पहले ही तैयार की ली गई थी। इसे  सोशल मीडिया के जरिए भड़काया गया। हसीना के बेटे ने कहा कि इस हिंसा में जिन हथियारों का इस्तेमाल किया गया, वह केवल विदेशी ताकत या आतंकी संगठन ही उपलब्ध करवा सकते हैं।

क्या शेख हसीना लौटेंगी बांग्लादेश?

साजेब वाजेद ने कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होते ही शेख हसीना ढाका लौंटेंगी। हालांकि, अभी यह यह तय नहीं है कि मेरा मां राजनीति में एक्टिव रहेंगी या फिर संन्यास ले लेंगी। वाजेद ने कहा कि शेख मुजीबुर्रहमान का परिवार कभी भी बांग्लादेश के लोगों को अकेला नहीं छोड़ेगा। साथ ही अवामी लीग को भी बिना नेतृत्व के नहीं छोड़ा जाएगा। बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शेख हसीना भारत पहुंचीं थीं।

‘अवामी लीग और भारत की दोस्ती अमर’

साजेब वाजेद ने अपनी मां शेख हसीना की सुरक्षा के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश में लोकतंत्र की बहाली की वकालत करनी चाहिए। वाजेद ने अवामी लीग और भारत की दोस्ती को “एवरग्रीन” बताया और कहा कि भारत को अवामी लीग नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अब अफगानिस्तान बनने की कगार पर है, ऐसे में कानून व्यवस्था लागू करना बेहद जरूरी है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की साजिशें पर्दाफाश

साजेब वाजेद ने कहा कि पाकिस्तान की ISI ने बांग्लादेश में हिंसा और अस्थिरता फैलाने के लिए साजिश रची है। यह घटना न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरे का संकेत है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मुद्दे पर ध्यान देने और पाकिस्तान की साजिशों का पर्दाफाश करने की अपील की। वाजेद का मानना है कि बांग्लादेश को अस्थिर करने की यह कोशिश क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक गंभीर चुनौती है।

शेख हसीना की वापसी से बचेगा बांग्लादेश

साजेब वाजेद का मानना है कि शेख हसीना की वापसी बांग्लादेश को अफगानिस्तान बनने से रोक सकती है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की जनता और अवामी लीग के कार्यकर्ता शेख हसीना के नेतृत्व में एकजुट हैं। वाजेद ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब शेख हसीना की वापसी के साथ ही लोकतंत्र की बहाली सुनिश्चित की जाए। बांग्लादेश को विकास और शांति के रास्ते पर लाने के लिए शेख हसीना की वापसी जरूरी है।

बांग्लादेश की सुरक्षा के लिए भारत का सहयोग जरूरी

साजेब वाजेद ने भारत सरकार से बांग्लादेश की सुरक्षा के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सदियों पुरानी दोस्ती है और इस दोस्ती को कायम रखने के लिए भारत को बांग्लादेश की सुरक्षा और स्थिरता में सहयोग देना चाहिए। वाजेद का मानना है कि बांग्लादेश की सुरक्षा और लोकतंत्र की बहाली के लिए भारत का सहयोग महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds