CG त्योहारों के बीच कई ट्रेनें कैंसिल : एमपी से छत्तीसगढ़ का सफर हुआ मुश्किल, आरक्षित टिकट कैंसिल करा रहे लोग

रायपुर : नागपुर मंडल के कलमना स्टेशन में राजनांदगांव-कलमना तीसरी रेल लाइन के इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। जिस कारण छत्तीसगढ़ जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि, कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है। त्योहारी सीजन में एक साथ यह ट्रेनें रद्द करने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। ग्वालियर स्टेशन से छत्तीसगढ़ के लिए गिनी चुनी ट्रेन हैं।

MP से छत्तीसगढ़ जाने वाली यह ट्रेनें रद्द

ट्रेनकैसिंल डेट 
18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस4 से 9 अगस्त और 15 अगस्त
18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस6 से 11 अगस्त और 17 अगस्त
12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना14 से 17 अगस्त और 19 अगस्त
12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना12 से 15 अगस्त व 17 अगस्त

 

ऐसे समय ट्रेनों को कर दिया रद

दरअसल, 15 अगस्त और रक्षाबंधन (19 अगस्त) के चलते एक साथ लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में नौकरी पेशा और स्कूली बच्चे अवकाश में घूमने फिरने या घर जाने का प्लान कर रहे हैं, लेकिन ट्रेन कैंसिल हो जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

टिकट कैंसिल करा रहे लोग 

ग्वालियर से छग के लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का संचालन नियमित तौर पर होता है। गोंडवाना और समता एक्सप्रेस भी सप्ताह में 5 दिन चलती हैं। शुक्रवार को दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बुधवार और शनिवार को दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस, मंगलवार-शनिवार को बिलासपुर राजधानी और गुरुवार को जम्मूतवी-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलती है, लेकिन नियमित ट्रेनें कैंसिल हो जाने से लोग अपने आरक्षित टिकट कैंसिल करा रहे हैं। साथ ही भोपाल-नागपुर होते हुए ग्वालियर से छत्तीसगढ़ की टिकट बुक करा रहे हैं।

समता एक्सप्रेस परिवर्तित रूट से जाएगी

ट्रेनपरिवर्तित रूट परिवर्तित रूट 
12807 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस6 अगस्त, 10, 11, 13, 14, 15 और 18 अगस्त कोविजयवाड़ा-बल्हारशाह व नागपुर होकर
12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेसआठ अगस्त, 12, 13, 15, 16, 17 व 20 अगस्तनागपुर-बल्हारशाह व विजयवाड़ा होकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button