पेरिस ओलंपिक 2024 : स्वप्निल कुसाले ने दिलाया भारत को तीसरा मेडल, 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में जीता ब्रॉन्ज

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन भारत को तीसरा मेडल मिला। स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर थ्री राइफल पोजीशन में कांस्य पदक जीता है। ये भारत का इन खेलों का तीसरा मेडल है। कुसाले ने 451.4 का स्कोर किया और तीसरे स्थान पर रहे। चीन के लियू यूकून 463.6 के स्कोर के साथ गोल्ड जीते। वहीं, यूक्रेन के सिरही कुलिश ने 461.3 के स्कोर के साथ रजत जीता। कुसाले इस इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। ये किसी एक खेल में ओलंपिक में भारत द्वारा जीते गए सबसे अधिक पदक हैं।

स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी कांस्य अपने नाम किया था। भारत के स्वप्निल ने नीलिंग (घुटने) पोजिशन में 153.3 का स्कोर बनाया था। वहीं, प्रोन पोजिशन के बाद स्वप्निल का स्कोर 310.1 है।

पिछले साल एशियन गेम्स में कुसाले गोल्ड मेडल के करीब पहुंचकर चूक गए थे। लेकिन आज, उन्होंने स्टैंडिंग सीरीज़ में अपना संयम बनाए रखा, सिर्फ चीन के शूटर लियू ने स्टैंडिंग पोजिशन में उनसे बेहतर शॉट लगाया।

इससे पहले, एथलेटिक्स के 20 KM रेस वॉक इवेंट के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे। भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट इस वक्त एक्शन में हैं। ये इवेंट खराब मौसम की वजह से देरी से शुरू हुआ। अब 20 किमी की दौड़ आधी हो चुकी है। विकास 29वें स्थान और परमजीत 43वें स्थान पर हैं।

आज भारत के नजरिए से ज्यादा पदक दांव पर नहीं हैं। एचएस प्रणय पुरुषों के राउंड-ऑफ-16 में लक्ष्य सेन से भिड़ेंगे जबकि पीवी सिंधु अपने राउंड-ऑफ-16 मैच में पुरानी प्रतिद्वंद्वी ही बिंग जियाओ से भिड़ेंगी। मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी एक्शन में होंगे।

इसके अलावा मेंस हॉकी में भारत की टक्कर बेल्जियम से होगी। महिला मुक्केबाजी में निखत जरीन की टक्कर दूसरी सीड वू यू से होगी। महिलाओं की 50 मीटर 3पी क्वालीफायर में सिफ्ट कौर समरा और अंजुम मौदगिल दावेदारी पेश करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds