आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद
नारायणपुर : जिले में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया। संजय लकड़ा जशपुर जिले के रहने वाले थे। नारायणपुर जिले में सीएऍफ़ (छ्त्तीसगढ़ आर्म फोर्स) की 16वीं बटालियन में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। शहादत के बाद उनके पार्थिव शव को गृहगांव भेजने की तैयारी की जा रही है। मामला जिले के ओरछा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जिले के नक्सल प्रभावित ओरछा के बटुम इलाके में सीएऍफ़, डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकली हुई थी। यहां माओवादियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने पहले से ही आईईडी प्लांट कर रखा था। जब सर्चिंग करते हुई पुलिस पार्टी इलाके में पहुंची तो संजय लकड़ा का पैर आईईडी पर आ गया। जिससे जोर का घमाका हुआ।
ब्लास्ट के बाद जवान संजय लकड़ा मौके पर ही शहीद हो गए। घटना के बाद साथी जवानों ने मौके से शव को ओरछा कैंप लाया। फिर वहां से नारायणपुर हेडक्वार्टर लाया गया। एएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि, यहां जवान को अंतिम विदाई देने के बाद उनके पार्थिव देह को उनके गृहगांव जशपुर के बाम्हनपुरा रवाना किया जाएगा।